कैथल में प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत, प्रेमी-प्रेमिका ने निगला जहर



कैथल: जिले में मंगलवार को एक प्रेम कहानी का अंत बेहद दर्दनाक तरीके से हो गया। गांव हाबड़ी की युवती राजवंत (18) और गांव करोड़ा का युवक सुखविंदर (20) अपने परिजनों की रजामंदी न मिलने पर घर से भागकर एक होटल में ठहरे। यहां दोनों ने सल्फास की गोलियां निगल लीं।

अचानक तबीयत बिगड़ने पर होटल से पुलिस को सूचना दी गई। पूंडरी चौकी इंचार्ज बहादुर सिंह मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस की बजाय पुलिस वाहन से दोनों को कैथल के नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया।

वहीं युवक को उसके परिजन एक निजी अस्पताल ले गए, जहां करीब नौ घंटे इलाज के बाद रात 11 बजे उसने भी दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि दोनों लंबे समय से प्रेम संबंध में थे, लेकिन परिवार के विरोध के चलते उन्होंने यह खौफ़नाक कदम उठाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Previous Post Next Post