देहरादून में STF की बड़ी कार्रवाई, कुख्यात प्रवीण वाल्मीकि गैंग से जुड़े दो कांस्टेबल गिरफ्तार



देहरादून: उत्तराखंड एसटीएफ ने मंगलवार को हरिद्वार के कुख्यात अपराधी प्रवीण वाल्मीकि गैंग से जुड़े दो पुलिस कांस्टेबलों को गिरफ्तार कर लिया। ये दोनों हाल ही में डीआईजी गढ़वाल परिक्षेत्र कार्यालय से पिथौरागढ़ स्थानांतरित किए गए थे। एसटीएफ एसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि अपराधियों से संबंध रखने के चलते दोनों पर कार्रवाई की गई।

एसपी ने कहा कि अपराधियों से सांठगांठ रखने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। जानकारी के मुताबिक, प्रवीण वाल्मीकि गैंग के खिलाफ 27 अगस्त को थाना गंग नहर, हरिद्वार में मुकदमा दर्ज किया गया था। इस केस में प्रवीण वाल्मीकि, उसका भतीजा मनीष बॉलर, पंकज अष्टवाल समेत छह लोग नामजद हैं।

जांच के दौरान गैंग से जुड़े मनीष बॉलर और पंकज अष्टवाल को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पूछताछ में जमीन बिक्री से जुड़ी फर्जी रेखा बनाने वाली महिला निर्देश पत्नी कुलदीप सिंह को भी पकड़ा गया था।

अब इस केस में पुलिस कांस्टेबल शेर सिंह (36) निवासी हरिद्वार और हसन अब्बास जैदी (46) निवासी मेरठ की संलिप्तता सामने आई। दोनों को गिरफ्तार कर रुड़की कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।


Previous Post Next Post