कानपुर: उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर किए जाने वाले दावों के बावजूद कानपुर के रायपुरवा थाना क्षेत्र में एक युवती ने शनिवार देर रात छेड़छाड़ से तंग आकर आत्महत्या की कोशिश की। युवती ने कोई चिट्ठी नहीं लिखी बल्कि वीडियो बनाकर अपना दर्द और आरोपियों के नाम उजागर कर दिए।
युवती ने वीडियो में बताया कि शुक्रवार रात वह मोहल्ले की बर्थडे पार्टी में गई थी। रात करीब डेढ़ बजे लौटने पर उसके घर कुछ दबंग युवक पहुंचे। पहले उन्होंने गेट पीटा और फिर जबरन अंदर घुसने की कोशिश की। युवती के अनुसार आरोपी शराब के नशे में थे और उसके साथ जबरदस्ती करने लगे। शोर मचाकर युवती ने अपने आप को बाहर निकाला, लेकिन आरोपी उसकी जान लेने की धमकी देते हुए चले गए।
युवती ने बताया कि मोहल्ले के सचिन निगम, धर्मेंद्र भट्ट, ओम साहू और राजू सिंह उसे रोज परेशान करते थे। घर पहुंचने पर आरोपी नशे की हालत में उसके गेट पर आए और जबरदस्ती करने लगे। शोर सुनकर कुछ लोग मदद के लिए आए, तो आरोपियों ने उन्हें भी गालियाँ दी और धमकी दी।
पीड़िता ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मौके पर पहुँचकर कोई कार्रवाई नहीं की और उन्हें ही गलत ठहराने लगी। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के आधार पर मोहल्ले के लोग यह भी प्रचार कर रहे हैं कि युवती और उसके परिजन गाली-गलौज करके पूरे मोहल्ले में आतंक मचाते हैं।