तरनतारन: पंजाब में तरनतारन जिले के चूसलेवड़ गांव में एक बेहद दुखद घटना सामने आई, जिसमें पुत्र की अचानक मौत के सदमे में पिता ने भी अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी।
जानकारी के अनुसार, जगजीत सिंह पुत्र रसाल सिंह कुछ साथियों के साथ श्री हजूर साहिब की यात्रा पर गया था। वीरवार को उसे अचानक सीने में दर्द उठा, जिसके चलते उसे अस्पताल भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते हुए उसे एम्बुलेंस के जरिए नांदेड़ से पंजाब रेफर किया, लेकिन दुख की बात है कि रास्ते में ही जगजीत सिंह की मृत्यु हो गई।
जब यह खबर चूसलेवड़ गांव में परिजनों तक पहुंची, तो पिता रसाल सिंह पुत्र की मौत का सदमा सहन नहीं कर पाए और वहीं अपनी जान दे दी।
दोनों पिता-पुत्र के मृत शरीर का गांव में एकसाथ अंतिम संस्कार किया गया। इस घटना ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है।
Tags
पंजाब-चंडीगढ़