धार (मध्यप्रदेश): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 75वां जन्मदिन मध्यप्रदेश के धार जिले के भैंसोला गांव में मना रहे हैं। इस अवसर पर वे प्रदेश और देश को कई महत्वपूर्ण योजनाओं की सौगात देंगे। यह दूसरी बार है जब पीएम मोदी ने जन्मदिन मध्यप्रदेश की धरती पर मनाने का निर्णय लिया है। वर्ष 2022 में उन्होंने कूनो नेशनल पार्क में चीतों के पुनर्वास के साथ ‘प्रोजेक्ट चीता’ की शुरुआत की थी।
सबसे बड़ी घोषणा के तौर पर पीएम मोदी देश के पहले पीएम मित्र (PM MITRA) टेक्सटाइल पार्क का शिलान्यास करेंगे। 2,158 एकड़ क्षेत्र में फैला यह पार्क टेक्सटाइल उद्योग को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के अनुकूल बनाएगा। परियोजना में अब तक 23,146 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं, जिससे 3 लाख से अधिक रोजगार सृजित होने की उम्मीद है।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार एवं पोषण अभियान’ की शुरुआत करेंगे, जिसका उद्देश्य महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण को बेहतर बनाना है। इस अभियान में एनीमिया की रोकथाम, मासिक धर्म स्वच्छता और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता पर जोर दिया जाएगा।
जनजातीय विकास को समर्पित ‘आदि सेवा पर्व’ का भी शुभारंभ किया जाएगा। इसमें स्वास्थ्य शिविर, शिक्षा व कौशल विकास कार्यक्रम और ‘ट्रायबल विजन 2030’ का रोडमैप शामिल होगा।
अन्य योजनाओं में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत महिलाओं को आर्थिक सहायता का अंतरण, AI-बेस्ड चैटबॉट ‘सुमन सखी’ की लॉन्चिंग, सिकल सेल स्क्रीनिंग का एक करोड़वां कार्ड वितरण और ‘एक बगिया मां के नाम’ अभियान की शुरुआत शामिल हैं। इन योजनाओं का मकसद स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण और महिला सशक्तिकरण को नई दिशा देना है।