सिरसा (सतीश बंसल): भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या की पावन भूमि पर 12 से 14 सितंबर 2025 तक आयोजित राष्ट्रीय रक्तदान महोत्सव में सिरसा जिला के भारत स्काउट एवं गाइड सिरसा के स्काउट मास्टर और राजकीय माध्यमिक विद्यालय चौबुरजा में शारीरिक शिक्षक पद पर कार्यरत आनंद प्रकाश कारगवाल को राष्ट्रीय सेवा रत्न सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया।
आनंद प्रकाश कारगवाल ने अब तक 39 बार रक्तदान कर अनेक जिंदगियां बचाने में योगदान दिया है। इस कार्य के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। फाउंडेशन के अध्यक्ष आकाश गुप्ता ने बताया कि इस महोत्सव के दौरान राष्ट्रीय स्तर का रक्तदान शिविर, रक्तदान जागरूकता रैली, रक्तदाताओं व समाज सेवकों का परिचय सम्मेलन और संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में भूटान, नेपाल समेत भारत के 28 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और उत्तर प्रदेश के 75 जिलों से रक्तवीर और समाज सेवक शामिल हुए। इस अवसर पर आनंद प्रकाश कारगवाल ने सम्मान का श्रेय उप जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष फुटेला, भारत स्काउट एवं गाइड सिरसा के डीओसी डॉ. इंद्र सैंन और जिला सचिव सरदार सुखदेव सिंह ढिल्लों को दिया।