एशिया कप 2025: भारत ने पाकिस्तान को हराया, लेकिन “नो हैंडशेक मोमेंट” पर मचा बवाल


नई दिल्ली: भारत ने रविवार (14 सितंबर) को दुबई में खेले गए एशिया कप 2025 के हाईवोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। हालांकि जीत से ज्यादा चर्चा दोनों टीमों के कप्तानों के बीच “नो हैंडशेक मोमेंट” को लेकर रही।

मैच से पहले और बाद में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ मिलाने से परहेज किया। टॉस के समय भी सूर्या ने सलमान को नजरअंदाज किया, जिससे खेल भावना पर बहस छिड़ गई।

मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में सूर्यकुमार यादव ने कहा कि यह जीत पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवारों और आर्म्ड फोर्सेस को समर्पित है। उन्होंने साफ किया कि सरकार और बीसीसीआई के निर्देश पर ही पाकिस्तान खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया गया।

वहीं पाकिस्तान टीम के कप्तान सलमान अली आगा पोस्ट-मैच सेरेमनी में नजर नहीं आए। इस पर पाकिस्तान के व्हाइट-बॉल हेड कोच माइक हेसन ने कहा कि वे भारतीय खिलाड़ियों से हाथ मिलाने और बातचीत करने को उत्सुक थे, लेकिन उनके रवैये ने निराश किया।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पुष्टि की कि टीम मैनेजर नवीद अख्तर चीमा ने भारतीय टीम के “अनुचित व्यवहार” और मैच रेफरी के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है। PCB का आरोप है कि मैच रेफरी ने टॉस के समय दोनों कप्तानों से हाथ मिलाने का अनुरोध नहीं किया, जिसे उन्होंने “गंभीर चूक” बताया।

Previous Post Next Post