सिरसा (सतीश बंसल):सरकार की कथित व्यापारी विरोधी नीतियों के खिलाफ पैकेजिंग एंड डिस्पोजल एसोसिएशन से जुड़े व्यापारियों ने सोमवार से अपनी तीन दिवसीय हड़ताल शुरू कर दी। जिलेभर के व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद कर सुभाष चौक पर जिला प्रधान सुमित गुप्ता की अध्यक्षता में धरने पर बैठ गए।
हड़ताल को प्रदेश व्यापार मंडल के जिला प्रधान हीरालाल शर्मा, शहरी प्रधान कीर्ति गर्ग और करियाणा एसोसिएशन के प्रधान सतीश शर्मा सहित कई व्यापारिक संगठनों ने समर्थन दिया।
सुमित गुप्ता ने आरोप लगाया कि सरकार की नीतियों के चलते छोटे व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है। डिस्पोजल और पैकेजिंग सामग्री के नाम पर 25 से 50 हजार रुपये तक के जुर्माने लगाए जा रहे हैं और नगर परिषद व प्रदूषण विभाग अधिकारी दुकानों से जबरन सामान उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि व्यापारी यह सामग्री 18% जीएसटी अदा कर खरीदते हैं, लेकिन बाद में उसी सामान को वर्जित घोषित कर दिया जाता है।
प्रदेश व्यापार मंडल के जिला प्रधान हीरालाल शर्मा ने कहा कि अगर कार्रवाई करनी है तो उत्पादन करने वाली फैक्ट्रियों पर रोक लगाई जाए, न कि छोटे दुकानदारों पर। वहीं, करियाणा एसोसिएशन के प्रधान सतीश शर्मा ने आरोप लगाया कि सरकार अपने कार्यक्रमों में डिस्पोजल का इस्तेमाल करती है, जबकि आम जनता पर पाबंदी लगाकर दोहरा रवैया अपनाया जा रहा है।
व्यापारियों का कहना है कि अगर तीन दिनों में उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो प्रदेश स्तर पर बड़ी रणनीति बनाकर आंदोलन को आगे बढ़ाया जाएगा। धरने में सिरसा, कालांवाली, रानियां और ऐलनाबाद से बड़ी संख्या में व्यापारी शामिल हुए।