अमृतसर: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी रविवार को बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने पंजाब पहुंचे। अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद वह घोनेवाल गांव गए, जहां उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं।
इस दौरान उनके साथ पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा भी मौजूद रहे। राहुल गांधी का कार्यक्रम गुरदासपुर और पठानकोट जाने का भी है।
गौरतलब है कि पांच दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पंजाब का दौरा किया था और हालात का जायजा लेने के बाद राज्य को 1600 करोड़ रुपये की सहायता देने की घोषणा की थी।
बाढ़ की वजह से पंजाब के 23 जिलों के 2097 गांव प्रभावित हुए हैं। करीब 1 लाख 91 हजार हेक्टेयर से ज्यादा फसलें डूब गईं। अब तक 15 जिलों में 52 लोगों की मौत हो चुकी है और 3 लाख 88 हजार से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। प्रशासन और राहत एजेंसियां लगातार बचाव और राहत कार्यों में जुटी हुई हैं।