सोहना नागरिक अस्पताल में लापरवाही से नवजात की मौत, परिवार सदमे में



गुरुग्राम: गुरुग्राम जिले के सोहना में प्रसव के दौरान एक नवजात शिशु की मौत हो गई। यह हादसा हाजीपुर निवासी कोमल के परिवार के लिए गहरे सदमे का कारण बना, क्योंकि 11 साल बाद वह संतान सुख पाने जा रहे थे।

सोमवार सुबह कोमल को प्रसव पीड़ा होने पर परिवार नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचा। डॉक्टरों ने स्थिति सामान्य बताकर भर्ती कर लिया। परिजनों के अनुसार, दोपहर करीब 3 बजे अचानक अस्पताल स्टाफ ने बताया कि बच्चा गर्भ में उल्टा है और यहां इलाज संभव नहीं है। उन्होंने कोमल को निजी अस्पताल ले जाने की सलाह दी। लेकिन परिवार जब एम्बुलेंस लेकर लौटा, तब तक स्टाफ ने बच्चे की मौत की खबर दे दी।

परिजनों का आरोप है कि डिलीवरी के समय कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था और नर्सिंग स्टाफ ही प्रसव करा रहा था। उनका कहना है कि यदि विशेषज्ञ डॉक्टर समय पर पहुंचते तो बच्चे की जान बच सकती थी।

परिवार ने बताया कि कोमल का इलाज और अल्ट्रासाउंड गर्भावस्था के दौरान लगातार इसी अस्पताल से कराया जा रहा था और कभी किसी जटिलता की जानकारी नहीं दी गई। अब बच्चा खोने के बाद परिवार टूट चुका है। कोमल लगातार अपने नवजात को देखने की जिद कर रही है।

घटना की शिकायत परिजनों ने एसएमओ को दी है और आरोप लगाया है कि अस्पताल की लापरवाही ने उनकी खुशियां छीन लीं।

Previous Post Next Post