मनीकर्ण: कुल्लू जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान को एक और बड़ी सफलता मिली है। मनीकर्ण थाना क्षेत्र की सक्रिय पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को 411 ग्राम चरस के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तारी और बरामदगी
यह गिरफ्तारी जरी पुलिस चौकी की टीम द्वारा डुंखरा के समीप स्वास्तिक कैम्प के पास नाकाबंदी के दौरान की गई। आरोपी की पहचान झारी लाल (43 वर्ष), निवासी गाँव बलगाणी, उप-तहसील जरी, जिला कुल्लू के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से यह अवैध मादक पदार्थ (411 ग्राम चरस) बरामद हुआ।
पुलिस की कार्रवाई और चेतावनी
आरोपी झारी लाल के खिलाफ पुलिस थाना मनीकर्ण में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 के तहत कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस बरामद नशे की खेप की खरीद-फरोख्त की कड़ी और इसके स्रोत का पता लगाने के लिए गहन पूछताछ और विस्तृत अनुसंधान कर रही है। कुल्लू के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि नशा कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।