जेठ-बहू के शव डेम में मिलने से सनसनी: प्रेम प्रसंग की आशंका, हत्या या आत्महत्या की जाँच में जुटी पुलिस



रामपायली, मध्य प्रदेश: रामपायली थाना के अंतर्गत ग्राम सालेबर्डी में रविवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब जेठ और बहू के शव नाले पर बने डेम में पाए गए। इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। रामपायली पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचकर शव बरामद किए और जाँच पड़ताल शुरू कर दी है।

शनिवार शाम से थे लापता

मृतक महिला की पहचान सीमा पति अजय राहंगडाले (40 वर्ष) और पुरुष की पहचान प्रकाश पिता रोशनलाल राहंगडाले (45 वर्ष), दोनों ग्राम सालेबर्डी निवासी के रूप में हुई है। बताया गया कि ये दोनों शनिवार की शाम से ही घर से लापता थे और रविवार की सुबह येरवाटोला के डेम से उनके शव पुलिस ने बरामद किए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि देर रात को इन दोनों को येरवाटोला में देखा गया था। ग्रामीणों ने रविवार सुबह येरवाटोला के नाले पर बने डेम किनारे बाइक और चप्पल देखी, जिसके बाद डेम में शव दिखाई दिए।

प्रेम प्रसंग और कीटनाशक की बोतल

बताया जा रहा है कि इन दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था। जहाँ शव मिले वहाँ अधिक पानी नहीं था, और घटनास्थल से कीटनाशक की एक बोतल भी बरामद हुई है। दोनों एक ही परिवार के थे और आपस में जेठ और बहू का रिश्ता था। पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर लिया है। पुलिस अब यह पता लगाने की जाँच कर रही है कि यह हत्या है या आत्महत्या। शव मिलने के बाद से पूरे गाँव में शोक और तनाव का माहौल है।



Previous Post Next Post