आरा में बड़ा ट्रेन हादसा टला: तेज रफ़्तार बेंगलुरु स्पेशल ट्रेन दो हिस्सों में टूटी, कपलिंग ब्रेक होने से अप लाइन रही ठप



आरा, बिहार: बिहार के आरा ज़िले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब तेज़ रफ़्तार से दौड़ रही बेंगलुरु स्पेशल ट्रेन (03241) पटना-आरा-डीडीयू रेलखंड पर दो हिस्सों में टूट गई। यह घटना कारीसाथ रेलवे स्टेशन के ठीक पास हुई। इंजन सहित आगे के कई डिब्बे काफी दूर तक आगे चले गए, जबकि बाकी कोच ट्रैक पर ही रुक गए।

कपलिंग टूटने से मची चीख-पुकार

दानापुर से बेंगलुरु जा रही 03241 एसएमवीबी स्पेशल ट्रेन जैसे ही आरा स्टेशन से खुलकर पूरी स्पीड पकड़ चुकी थी, तभी कारीसाथ के पास अचानक दो कोचों के बीच का कपलिंग टूट गया। ट्रेन का आगे का हिस्सा इंजन के साथ तेज़ी से आगे बढ़ता चला गया, जबकि पीछे का पूरा हिस्सा अचानक रुक गया। डिब्बों में बैठे सैकड़ों यात्रियों में भगदड़ मच गई और कई लोग चीखने-चिल्लाने लगे।

अप लाइन ठप, घंटों बाद बहाली

इस हादसे से पटना-पंडित दीनदयाल उपाध्याय (मुगलसराय) अप लाइन पूरी तरह बंद हो गई, जिसके कारण दर्जनों ट्रेनें जहाँ-तहाँ खड़ी रहीं। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और तकनीकी टीम तुरंत मौके पर पहुँची। इंजन को पीछे लाकर बचे हुए डिब्बों से दोबारा जोड़ा गया। करीब ढाई से तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लाइन को क्लियर किया जा सका और यातायात बहाल हुआ। सबसे बड़ी राहत की बात यह रही कि कपलिंग टूटने के बावजूद ट्रेन पटरी से नहीं उतरी और कोई यात्री घायल या हताहत नहीं हुआ। रेलवे ने इसे "तकनीकी खराबी" बताया है और पूरी घटना की उच्चस्तरीय जाँच के आदेश दे दिए गए हैं।



Previous Post Next Post