लखनऊ/लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार और अपराध के खिलाफ एक साथ कड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। लखीमपुर खीरी में विजिलेंस टीम ने लुधौरी वन रेंज के रेंजर गजेंद्र बहादुर सिंह यादव और वन दरोगा राजेंद्र वर्मा को ₹40 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, प्रदेश के अलग-अलग ज़िलों में पुलिस ने गौ-तस्करों और वांछित बदमाशों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए कई को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया है।
वन विभाग के अधिकारी ₹40 हज़ार की घूस लेते धरे गए
लखीमपुर खीरी में रेंजर और वन दरोगा पर आरोप है कि उन्होंने किसान पूरन से शीशम के पेड़ों के कटान परमिट के नाम पर ₹40 हजार की रिश्वत मांगी थी। किसान ने इसकी सूचना विजिलेंस टीम को दे दी। तय समय पर जैसे ही किसान ने पैसे दिए, विजिलेंस टीम ने दोनों अधिकारियों को मौके पर ही पकड़ लिया। किसान के अनुसार, रेंजर ने परमिट के लिए ₹18 हज़ार और लकड़ी की निकासी के लिए ₹30 हज़ार मांगे थे, जिसे वन दरोगा ने बात तय करके ₹40 हज़ार में फाइनल किया था। इनके खिलाफ लखनऊ स्थित यूपी सतर्कता अधिष्ठान थाने में केस दर्ज कराया गया है।
यूपी में पुलिस की गौ-तस्करों और बदमाशों पर बड़ी कार्रवाई
उत्तर प्रदेश पुलिस ने गौ-तस्करों और वांछित बदमाशों पर लगातार कार्रवाई की है, जिसके तहत वाराणसी, सोनभद्र और झांसी में मुठभेड़ की घटनाएँ सामने आईं। वाराणसी के फूलपुर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान गौ-तस्करों द्वारा पुलिस पर फायरिंग के बाद जवाबी कार्रवाई में वांछित अपराधी अभिषेक यादव उर्फ गोलू घायल हुआ और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। सोनभद्र के खलियारी–दरमा मार्ग पर पुलिस और गौ-तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें जियाउल उर्फ जियाउद्दीन को पैर में गोली लगी और दूसरे तस्कर रिशु यादव उर्फ विकास यादव ने आत्मसमर्पण कर दिया, मौके से 7 गोवंश और अवैध हथियार बरामद हुए। वहीं, झाँसी में थाना प्रेमनगर पुलिस ने ₹15 हज़ार के इनामी बदमाश करन उर्फ कृष्णपाल को मुठभेड़ में घायल कर पकड़ लिया। करन पर चोरी सहित कई मामले दर्ज थे। इन कार्रवाइयों से गौ-तस्करी नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है और पुलिस की सख्ती सामने आई है।