नई दिल्ली: नई दिल्ली के भारत मंडपम में चले अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले-2025 में हरियाणा को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। व्यापार मेले में अलग-अलग श्रेणियों में दिए गए पदकों में, हरियाणा प्रदेश के पवेलियन ने 'स्वच्छ मंडप' श्रेणी में गोल्ड मेडल जीतकर बाज़ी मारी है।
हरियाणवी संस्कृति और विकास का आकर्षण
मंडप के निदेशक अनिल चौधरी ने बताया कि 14 से 27 नवंबर तक चले इस 44वें अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में हरियाणा पवेलियन लोगों के विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। पवेलियन में हरियाणवी संस्कृति, निरंतर जारी इनोवेशन और प्रदेश के विकास की झलक देखने को मिल रही थी। पवेलियन 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के थीम पर बनाया गया था और इसमें सूरजकुंड मेला तथा गीता जयंती को दर्शाया गया था। लोगों ने पवेलियन में जमकर सेल्फ़ी व फ़ोटो क्लिक की और हरियाणा को करीब से जाना।
कारीगरों और MSME स्टॉलों की भागीदारी
मेले के समापन के उपरांत आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में हरियाणा पवेलियन ने यह गोल्ड मेडल जीता है। हरियाणा पवेलियन में अलग-अलग स्टॉल लगाए गए थे, जिसमें 11 कारीगरों और स्वयं सहायता समूहों ने स्टॉल लगाए थे, जबकि 22 एमएसएमई ने अपने स्टॉल लगाए थे, जो खरीदारों के आकर्षण का केंद्र रहे।