पीएम मोदी की ‘मन की बात’: नवंबर प्रेरणाओं का महीना, खाद्यान्न उत्पादन में ऐतिहासिक रिकॉर्ड, रक्षा और खेल में आत्मनिर्भर भारत की गूंज



नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 128वें एपिसोड के ज़रिए देशवासियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने नवंबर महीने को प्रेरणाओं का महीना बताते हुए देश की सांस्कृतिक, कृषि, रक्षा और खेल जगत की उपलब्धियों को साझा किया। पीएम ने कहा कि चाहे 357 मिलियन टन का रिकॉर्ड खाद्यान्न उत्पादन हो या नेत्रहीन महिला क्रिकेट टीम की विश्व विजय, भारत का परचम आज पूरी दुनिया में लहरा रहा है।

कृषि में ऐतिहासिक रिकॉर्ड: 10 साल में बढ़ा 100 मिलियन टन उत्पादन

प्रधानमंत्री ने अन्नदाताओं की मेहनत की सराहना करते हुए बताया कि भारत ने कृषि क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। देश में 357 मिलियन टन खाद्यान्न का उत्पादन हुआ है, जो एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड है। उन्होंने तुलना करते हुए बताया कि पिछले 10 वर्षों में भारत का खाद्यान्न उत्पादन 100 मिलियन टन बढ़ा है, जो देश की आत्मनिर्भरता को दर्शाता है।

रक्षा और अंतरिक्ष में ‘आत्मनिर्भर भारत’

पीएम मोदी ने रक्षा और स्पेस सेक्टर में भारत की लंबी छलांग का ज़िक्र किया। उन्होंने हैदराबाद में दुनिया की सबसे बड़ी लीप इंजन MRO फैसिलिटी के उद्घाटन, मुंबई में INS ‘माहे’ के नौसेना में शामिल होने और स्काईरूट (Skyroot) के नए कैंपस का उल्लेख करते हुए इसे भारत की नई सोच और ‘युवा शक्ति’ का प्रतिबिंब बताया। उन्होंने इसरो की एक अनोखी ड्रोन प्रतियोगिता का किस्सा सुनाया, जहाँ पुणे की एक टीम ने कई बार क्रैश होने के बावजूद मंगल ग्रह जैसी विषम परिस्थितियों (बिना जीपीएस सपोर्ट) में ड्रोन उड़ाने में सफलता पाई।

‘वोकल फॉर लोकल’ और खेल की उपलब्धियाँ

जी-20 शिखर सम्मेलन का ज़िक्र करते हुए पीएम ने कहा कि उन्होंने वहाँ भी ‘वोकल फॉर लोकल’ के मंत्र को अपनाया और विश्व के नेताओं को दिए गए उपहारों में स्थानीय कला और कारीगरी का विशेष ध्यान रखा गया, ताकि भारतीय उत्पादों को वैश्विक मंच मिले। खेल जगत की उपलब्धियों पर बात करते हुए पीएम मोदी ने भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम की वर्ल्ड कप जीत को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि "हमारी टीम ने बिना एक भी मैच हारे यह टूर्नामेंट जीती है। खिलाड़ियों का यह हौसला और जज़्बा हर भारतीय को प्रेरित करता है।" इसके अलावा, उन्होंने भारत को कॉमनवेल्थ खेलों की मेजबानी मिलने पर भी खुशी ज़ाहिर की।



Previous Post Next Post