चमोली, उत्तराखंड: देवभूमि उत्तराखंड में आज एक बार फिर धरती डोली। चमोली ज़िले के नारायणबगड़ क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में दहशत फैल गई और वे तुरंत घरों से बाहर दौड़ पड़े।
भूकंप की तीव्रता और केंद्र
जानकारी के अनुसार, भूकंप के झटके सुबह 10 बजकर 27 मिनट पर महसूस हुए। भूकंप की तीव्रता 3.7 मापी गई है। भूकंप के झटके कर्णप्रयाग, नारायणबगड़, थराली और देवाल में महसूस किए गए। आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी ने बताया कि भूकंप का केंद्र चमोली के आसपास बताया जा रहा है। राहत की बात यह है कि अभी तक कहीं से किसी नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
उत्तराखंड अब अति संवेदनशील 'जोन-6' में शामिल
उत्तराखंड को भूकंप की दृष्टि से अब अति संवेदनशील जोन-छह में शामिल किया गया है। पहले राज्य के ज़िलों को जोन चार और पाँच में विभाजित किया गया था। भारतीय मानक ब्यूरो ने भूकंपरोधी डिज़ाइन के मानदंड रीति संहिता-2025 में नया भूकंपीय क्षेत्रीकरण मानचित्र जारी किया है। इसमें उत्तराखंड समेत अन्य हिमालयी राज्यों को भी भूकंप की दृष्टि से बेहद संवेदनशील जोन छह में रखा गया है। वैज्ञानिकों के अनुसार, इससे पूरे राज्य में निर्माण कार्यों के लिए लोगों को अधिक सजग होना होगा। पहले सबसे अधिक संवेदनशील जोन पाँच में रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ शामिल थे, जबकि जोन चार में उत्तरकाशी, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल शामिल थे।