भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर ड्रोन की बढ़ती घुसपैठ: अमृतसर BSF ने ज्वाइंट ऑपरेशन में आठ करोड़ की हेरोइन और तीन ड्रोन पकड़े, एक तस्कर गिरफ्तार

 


अमृतसर: भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर आए दिन नशीले पदार्थ और हथियारों की सप्लाई के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में, सीमावर्ती गाँवों में लगातार ड्रोन की दस्तक और हेरोइन सप्लाई की बातें सामने आने के बाद बीएसएफ अमृतसर सेक्टर की टीम ने एनटीएफ के साथ एक ज्वाइंट ऑपरेशन करके 8 करोड़ रुपये की हेरोइन सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही, दो अलग-अलग सीमावर्ती गाँवों में दो ड्रोन भी पकड़े गए हैं।

गिरफ्तार तस्कर लाहौरी माल गाँव का रहने वाला है और उसे अमृतसर के छेहरटा की भल्ला कॉलोनी में हेरोइन की डिलीवरी देने के दौरान रंगे हाथों पकड़ा गया। तस्कर के कब्जे से एक कार भी बरामद की गई है। इसके अलावा, सीमावर्ती गाँव हरदोई रतन और रायपुर कला से दो अलग-अलग ड्रोन मिले हैं, जिनके साथ 570 ग्राम हेरोइन के दो पैकेट भी बरामद हुए हैं।

जिस प्रकार से अमृतसर के भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर ड्रोन की मूवमेंट हो रही है, उसे देखकर यही प्रतीत हो रहा है कि सुरक्षा एजेंसियों के वादे खोखले साबित हो रहे हैं। 2024 में बीएसएफ की तरफ से 300 ड्रोन पकड़े गए थे, लेकिन इस वर्ष (2025 में) प्रतीत हो रहा है कि ड्रोन की रिकवरी यह आँकड़ा भी पार कर जाएगी।



Previous Post Next Post