नेशनल हाईवे पर गहरी धुंध का कहर: अमृतसर-पठानकोट मार्ग पर ट्राले से टकराई पुलिसकर्मी की कार, गनमैन गंभीर रूप से घायल



अमृतसर: आज सुबह अमृतसर-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़ी गहरी धुंध के कारण हुई एक सड़क दुर्घटना में कार सवार एक पुलिसकर्मी के गंभीर रूप से घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ है। घटनास्थल से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बटाला निवासी नरिंदर सिंह (60), जो नौशहरा माझा सिंह से चुनाव लड़ रहे एक व्यक्ति के साथ बतौर गनमैन ड्यूटी पर थे, आज सुबह अपनी स्विफ्ट कार से ड्यूटी पर जा रहे थे।

जब वह उक्त राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गिल्लां गाँव के पास पहुँचे, तो इसी दौरान एक ट्राला चालक ट्राले का मोड़ काट रहा था। राजमार्ग पर पड़ी गहरी धुंध के चलते पुलिसकर्मी की गाड़ी उक्त ट्राले से जा टकराई, जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गए और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुँचे एम्बुलेंस 108 कर्मियों ने घायल पुलिसकर्मी नरिंदर सिंह को तत्काल उपचार के लिए बटाला के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया।


Previous Post Next Post