अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के गजरौला क्षेत्र में एक मंदिर के पुजारी और एक महिला के कथित अवैध संबंधों का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कई दिनों से चल रहे विवाद के बाद स्थानीय लोगों ने पंचायत बैठाई, लेकिन घंटों चली बैठक भी किसी समाधान पर नहीं पहुँच सकी और मामला अब पुलिस तक पहुँचने की कगार पर है।
सूत्रों के अनुसार, मंदिर का विवाहित पुजारी पिछले काफी समय से एक महिला के साथ पति-पत्नी की तरह रह रहा था। महिला का आरोप है कि पुजारी ने उसे शादी का भरोसा दिया था और यहाँ तक कि महिला के बच्चे के आधार कार्ड में पिता का नाम पुजारी का लिखवाया गया। महिला का यह भी दावा है कि पुजारी की पत्नी को भी इस रिश्ते की जानकारी थी और कुछ समय तक तीनों एक ही घर में रहे। विवाद तब बढ़ा जब पुजारी ने अचानक महिला को साथ रखने से इनकार कर दिया। इसके बाद महिला ने पुजारी पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह पुलिस में शिकायत दर्ज कराएगी।
वहीं, पुजारी ने सभी आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि उसने महिला को एक लाख रुपये दिए हैं और वह जबरन उसके साथ रहने का दबाव बना रही है। पुजारी का कहना है कि उसने कोई शादी का वादा नहीं किया। मामला बढ़ने पर मोहल्ले के लोगों ने पंचायत की, लेकिन दोनों पक्ष अपनी-अपनी बात से पीछे नहीं हटे, जिसके कारण कोई फैसला नहीं हो सका। गजरौला थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है, लेकिन शिकायत मिलते ही जाँच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।