बिहार: कोचिंग जा रही 12 वर्षीय बच्ची से रेप के बाद निर्मम हत्या, क्षेत्र में हड़कंप, पुलिस जाँच में जुटी


रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में नासरीगंज थाना क्षेत्र के एक गाँव से एक सनसनीखेज और हृदय विदारक मामला सामने आया है। गुरुवार शाम को कोचिंग जा रही एक 12 वर्षीय नाबालिग बच्ची का शव घर से 200 मीटर दूर किसी सुनसान जगह पर मिला। परिजनों के मुताबिक, बच्ची रोज की तरह शाम 5 बजे कोचिंग के लिए गई थी और पढ़ाई खत्म होने के बाद वह अपने छोटे भाई को लेने उसकी कोचिंग की ओर जा रही थी। इसी दौरान किसी ने उसे उठाकर रेप के बाद मार डाला।

कुछ देर बाद गाँव वालों ने नाले के पास बच्ची का बेसुध शरीर देखा और परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुँचे तो बच्ची की मौत हो चुकी थी। सूत्रों के मुताबिक, बच्ची के कपड़े फटे हुए थे और प्राइवेट पार्ट से खून बह रहा था। उसके गले पर भी निशान थे, जिससे गला दबाकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है।

सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है, लेकिन इस जघन्य घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और लोग सकते में हैं।



Previous Post Next Post