उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा: उधम सिंह नगर में ट्रॉला से टकराई यात्रियों से भरी बस, 22 मजदूर घायल, नशे में ड्राइवर होने की आशंका


उधम सिंह नगर : जनपद उधम सिंह नगर में राष्ट्रीय राजमार्ग-74 स्थित ग्राम कनौरा में कट के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यात्रियों से भरी एक तेज रफ़्तार बस सड़क किनारे खड़े एक ट्रॉला में पीछे से जा टकराई, जिस वजह से यह दर्दनाक दुर्घटना हुई। हादसे के दौरान बस में सवार सभी 22 यात्री घायल हुए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, यह बस उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से देहरादून मजदूरी करने जा रही थी और बस में सवार सभी लोग श्रमिक थे। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची और 108 एंबुलेंस व स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सरकारी अस्पताल पहुँचाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया सड़क दुर्घटना का मुख्य कारण बस चालक का नशे में होना माना जा रहा है। फिलहाल, पुलिस को कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर घटना की जाँच शुरू कर दी है।



Previous Post Next Post