कैथल: हरियाणा में चर्चा में आए वीआईपी नंबर HR 88B8888 को कैथल के सनसिटी निवासी संदीप ने वीरवार को अपनी पत्नी सुषमा के नाम खरीदा। संदीप ने इस खास नंबर के लिए कुल 37 लाख 51 हजार रुपये खर्च किए। उनका कहना है कि उनके लिए 8 नंबर लकी नंबर है और इसी के चलते उन्होंने यह नंबर प्राप्त किया है।
किसान परिवार से संबंध रखने वाले संदीप, प्रॉपर्टी डीलर और होलसेल मोबाइल व्यवसाय भी करते हैं। उनके पास लगभग एक दर्जन कारें हैं, जिनमें से अधिकांश पर वीआईपी नंबर हैं और उनमें 8 की संख्या अधिक है। इसी वजह से उन्होंने इस नंबर को खरीदने का निर्णय लिया। संदीप ने बताया कि कुछ दिन पहले इस नंबर की नीलामी में हिसार के एक व्यवसायी ने 1.17 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी, लेकिन वह यह रकम चुका नहीं पाया था। इसके बाद हुई नीलामी में सुषमा ने इसे अपने नाम खरीद लिया।
Tags
हरियाणा-दिल्ली