डोडा: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में भद्रवाह-पधरी मार्ग पर थणाला गाँव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में सलूणी तहसील की भजोत्रा पंचायत के 2 लोगों की मौत हो गई और 2 सवार गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए नजदीकी डोडा अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, यह कार जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ (क्वार) से सलूणी की तरफ लौट रही थी, जिसमें 4 लोग सवार थे। जब कार थणाला के पास पहुँची, तो अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार चालक संदीप कुमार (22) पुत्र नंदू निवासी गरझिंडू, तहसील सलूणी, जिला चम्बा की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने कार में सवार अन्य 3 लोगों को भद्रवाह अस्पताल में भर्ती करवाया।
गंभीर रूप से घायल चंद्रमणी पुत्र चमारू राम निवासी भजोत्रा को डोडा अस्पताल ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। वहीं, कैलाश कुमार निवासी पोठा और जयराम सिंह निवासी भजोत्रा बुरी तरह घायल हुए हैं। भद्रवाह पुलिस ने समस्त प्रभावितों के परिजनों को सूचित कर दिया है। ग्राम पंचायत भजोत्रा की प्रधान नीना कपूर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस हादसे से 2 घरों के चिराग बुझ गए हैं।