जालंधर: जालंधर में पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई में 5 शातिर स्नैचरों को गिरफ्तार कर स्नैचिंग की वारदातों पर लगाम लगाने में बड़ी सफलता हासिल की है।
पहली कार्रवाई में स्पेशल सेल की टीम ने थाना नंबर 6 की पुलिस के साथ मिलकर 3 स्नेचरों को गिरफ्तार किया। पुलिस कमिश्नर धर्मप्रीत कौर ने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान सनी, आकाशदीप (वासी जालंधर) और जितेंद्र (वासी अमृतसर) के रूप में हुई है। इन पकड़े गए व्यक्तियों से पुलिस ने 5 मोटरसाइकिल, 1 एक्टिवा और 8 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
इसी तरह, दूसरी कार्रवाई में एसीपी सेंट्रल अजय सिंह ने जानकारी दी कि थाना नई बारादरी की पुलिस ने 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। इन आरोपियों के पास से स्नैचिंग की हुई सोने की बालियाँ और दो बिना नंबर के मोटरसाइकिल बरामद किए गए हैं। आरोपियों की पहचान रंजीत (वासी कपूरथला) और रंजीत (वासी जालंधर) के रूप में हुई है। पुलिस ने पकड़े गए सभी व्यक्तियों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।