फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद में नशे की ओवरडोज़ से 20 वर्षीय युवक अमन मित्तल की मौत के बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा है। मृतक अमन के पिता मुकेश मित्तल का एक भावुक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे पुलिस प्रशासन और स्थानीय तंत्र पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाते नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि शहर में खुलेआम नशा बिक रहा है, फिर भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है।
मुकेश मित्तल ने दावा किया कि उनके बेटे के पास से सीरिंज और नशे के कैप्सूल मिले थे, जिससे उन्हें शक है कि उसकी मौत ओवरडोज़ के कारण हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय स्तर पर नशे का कारोबार पुलिस की जानकारी में होते हुए भी जारी है। वीडियो में वे भावनात्मक अवस्था में पुलिस अधिकारियों पर मिलीभगत तक का आरोप लगाते दिखे।
परिवार की शिकायत पर पुलिस ने अमन के चाचा सुनील मित्तल के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया। जाँच के दौरान पुलिस ने दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया है, जिनकी पहचान दीप मेडिकल के संचालक रोहित कुमार और सुखपाल उर्फ बब्बू के रूप में हुई है। इन दोनों पर अवैध रूप से नशे से जुड़े पदार्थ उपलब्ध कराने का आरोप है। परिजनों की मांग है कि पुलिस पूरे मामले की निष्पक्ष जाँच करे और नशा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।