ससुराल पक्ष से तंग आकर 10 महीने की नवविवाहिता ने लगाई फांसी, पिता का आरोप 'गर्भवती न होने के ताने और ससुर की गंदी नज़र ने ली जान'

 



अमृतसर: अमृतसर में थाना बी डिवीजन के अधीन आने वाले इलाके सुल्तानविंड रोड स्थित मंदिर वाला बाज़ार में ससुराल पक्ष से तंग आकर एक नवविवाहिता द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का दर्दनाक मामला सामने आया है। मृतका की पहचान 22 वर्षीय अनमोलदीप कौर के रूप में हुई है, जिसकी शादी सिर्फ़ 10 महीने पहले हुई थी। परिवार वालों ने उसे तत्काल नज़दीकी अस्पताल पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और जाँच शुरू कर दी है।

मृतका के पिता मनमोहन सिंह ने बताया कि उनकी बेटी की शादी केवल 10 महीने पहले हुई थी, लेकिन ससुराल वाले उसे लगातार तंग और परेशान करते रहते थे। उन्होंने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष के लोग अनमोलदीप को गर्भवती न होने पर अक्सर ताने मारते और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। मनमोहन सिंह ने सास जसविंदर कौर, ननद सनेहा और ससुर मनजीत सिंह पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया। इसके अलावा, पिता ने एक अत्यंत गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसका ससुर उस पर गंदी नज़र रखता था और एक बार रसोई में उसे पकड़ भी लिया था। मृतका के माता-पिता ने शक जताया है कि घटना वाले दिन भी उसे किसी गैर-कानूनी तरीके से तंग किया गया होगा या कोई गलत हरकत हुई होगी।

थाना बी डिवीजन के इंचार्ज ने मामले की जाँच शुरू कर दी है और मृतका के माता-पिता के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं।



Previous Post Next Post