गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के जिला महिला अस्पताल से मानावता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। गुरुवार को अल्ट्रासाउंड कराने पहुँची एक महिला ने अस्पताल कर्मी पर कपड़े उतरवाकर छेड़खानी करने का गंभीर आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि जाँच के नाम पर उसे पूरी तरह निर्वस्त्र कराया गया और फिर अश्लील हरकत की गई। विरोध करने पर कर्मचारी ने उसका मुँह दबाकर जान से मारने की धमकी दी।
पीड़िता, जो गुलरिहा थाना क्षेत्र की निवासी है, ने शुक्रवार को कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद आरोपी कर्मी अभिमन्यु गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी गई है। महिला ने अपनी तहरीर में बताया कि 11 दिसंबर की सुबह जब वह जाँच के लिए निर्धारित कमरे में पहुँची, तो आरोपी ने उससे कहा कि "बिना कपड़े उतारे अल्ट्रासाउंड नहीं होगा"। महिला के निर्वस्त्र होते ही उसने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। जब महिला ने शोर मचाया, तो आरोपी ने उसका मुँह दबाकर धमकी दी और उसे कमरे से भगा दिया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए, जिला महिला अस्पताल के SIC जय कुमार ने तीन सदस्यीय जाँच समिति गठित कर दी है। उन्होंने कहा कि आरोप बेहद गंभीर हैं, और जाँच में सच्चाई सामने आने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। कोतवाल छत्रपाल सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और घटना के सभी बिंदुओं पर जाँच की जा रही है।