बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के घुमारवीं उपमंडल के गुलातर क्षेत्र में नाके के दौरान एक तेज रफ्तार पंजाब नंबर की Ertiga कार (PB01E-3946) द्वारा कथित तौर पर नाका तोड़कर भागने की कोशिश किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस द्वारा रोकने के संकेत दिए जाने पर चालक ने रफ्तार तेज कर दी, जिससे पुलिस की शंका बढ़ गई। पुलिस ने तुरंत कार का पीछा किया।
पीछा करने के दौरान, आरोपियों की कार ने चार अन्य गाड़ियों को टक्कर मारी, एक एचआरटीसी बस को नुकसान पहुंचाया और एक स्थान पर दीवार से भी टकराई। कार चालक हर बार पुलिस वाहन को सीधी टक्कर मारने की कोशिश करते हुए साइड से रोकने का प्रयास करता रहा। आखिरकार, उमरीनाला पुल कूहमजवाड़ के पास वाहन रुका, जहाँ कार से उतरकर एक आरोपी जंगल की ओर भागने में सफल रहा, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस की खोज टीम लगातार प्रयास कर रही है।
वाहन की तलाशी के दौरान पुलिस ने लगभग 3 किलो 650 ग्राम चरस बरामद होने का दावा किया है। वहीं, वाहन में सवार तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है, जिनकी पहचान गुरदासपुर निवासी अर्शदीप और मनप्रीत तथा जम्मू-कश्मीर के डोडा निवासी अमित कुमार के रूप में हुई है। मामले में NDPS एक्ट की धारा 20 और 29 के तहत एफआईआर (195/2025) दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गई है।