लुधियाना में सनसनीखेज वारदातें: होटल के कमरे में अर्धनग्न महिला का शव मिला, वहीं किदवई नगर में महिलाओं के हौसले के आगे लुटेरे हुए फरार



लुधियाना: लुधियाना शहर में अपराध से जुड़ी दो सनसनीखेज घटनाएँ सामने आई हैं। एक ओर जहाँ थाना सलेम टाबरी के अधीन आती दाना मंडी स्थित इंडो अमेरिकन होटल के एक कमरे में एक अर्धनग्न महिला का शव बरामद किया गया है, वहीं किदवई नगर में दो महिलाओं ने बहादुरी दिखाते हुए लुटेरों की कोशिश को नाकाम कर दिया।

होटल हत्याकांड के बारे में सहायक थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बलबीर सिंह ने जानकारी दी कि शाम करीब 4:30 बजे सूचना मिली कि कमरा नंबर 204 में महिला का अर्धनग्न शव पड़ा हुआ है। होटल कर्मचारियों ने बताया कि आज दोपहर करीब 12:30 बजे महिला अपने एक साथी के साथ होटल में आई थी, लेकिन लगभग आधे घंटे बाद वह व्यक्ति अकेला चला गया। जब शाम 4 बजे कर्मचारी कमरा खाली करवाने गए, तो महिला का शव जमीन पर पड़ा मिला और उसकी नाक से खून निकला हुआ था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा है और होटल के कर्मचारियों तथा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला के साथ आए व्यक्ति की पहचान की जा रही है। पुलिस को महिला की हत्या की आशंका है, लेकिन मौत की सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगी।


किदवई नगर में लूट की कोशिश की वारदात रात करीब 8 बजे हुई, जब दो मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने एक्टिवा सवार दो महिलाओं को जबरदस्ती रोक लिया और तेजधार हथियार दिखाकर उनका पर्स व सामान छीनने की कोशिश की। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक्टिवा चला रही महिला ने लुटेरों का मुकाबला किया और अपना सामान छोड़ने से इनकार कर दिया। महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसके बाद महिलाओं के हौसले और शोर से डरकर दोनों लुटेरे मौके से फरार हो गए। इस संबंध में स्थानीय लोगों ने पुलिस को शिकायत दी है।



Previous Post Next Post