नैनीताल: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज यानी शुक्रवार को नैनीताल दौरे पर रहे। सीएम धामी ने धारी ब्लॉक स्थित हिमगिरी स्टेडियम लेटीबुंगा में आयोजित कार्यक्रम में पहुँचकर नैनीताल जिले को कुल ₹112.34 करोड़ रुपये की सौगात दी। इस दौरान उन्होंने 17 विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया, जो जिले के आधारभूत ढांचे को मजबूत करेंगी।
मुख्यमंत्री धामी ने ₹70.73 करोड़ की लागत से 8 विकास योजनाओं का लोकार्पण किया, जिनमें भवाली बाईपास भाग-1 (₹4.53 करोड़) और भाग-2 (₹11.62 करोड़) का डामरीकरण व सुधारीकरण शामिल है। इसके अलावा, 50 बैड क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण (₹19.48 करोड़) और भीमताल-खुटानी पंचेश्वर मोटरमार्ग सुधारीकरण (₹16.62 करोड़) का भी लोकार्पण किया गया।
साथ ही, मुख्यमंत्री ने ₹41.60 करोड़ की लागत से 9 विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें लालकुआं में राजकीय महाविद्यालय में परीक्षा भवन निर्माण (₹5.35 करोड़), पंगोट दैचोरी मार्ग का नवनिर्माण (₹8.19 करोड़) और बेतालघाट में दूनीखाल से रातीघाट तक मोटर मार्ग का निर्माण (₹9.81 करोड़) प्रमुख हैं। इसके अतिरिक्त, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार में स्वीमिंग पूल पर टेंसाईल शेड एवं बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य की योजनाओं का भी शिलान्यास किया गया।