नारनौल: हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल से एक बेहद चौंकाने वाली और दुखद घटना सामने आई है, जहाँ 42 वर्षीय एक होटल मालिक की कुर्सी पर बैठे-बैठे मोबाइल देखते हुए अचानक मौत हो गई। मौत का यह पूरा मंजर होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। मृतक की पहचान गाँव गाहड़ा निवासी सुनील शर्मा के रूप में हुई है, जो कनीना में 'सूरज' नाम से एक होटल के मालिक थे।
घटना शुक्रवार रात करीब साढ़े सात बजे की बताई जा रही है। परिजनों के अनुसार, सुनील कुमार खाना खाने के बाद टहलते हुए अपने होटल पहुँचे और काउंटर के पास कुर्सी पर बैठकर अपना मोबाइल देखने लगे। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि वे करीब तीन मिनट तक मोबाइल में व्यस्त थे। अचानक उन्हें कुछ असहजता महसूस हुई और वे कुर्सी से सीधे नीचे लुढ़क गए।
होटल में मौजूद किराएदार और कर्मचारियों ने सुनील को गिरते देख तुरंत उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुँचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों की प्रारंभिक राय के अनुसार, सुनील की मौत हार्ट फेलियर यानी दिल का दौरा पड़ने से हुई है। सुनील शर्मा पशु आहार बनाने का काम करते थे और राजस्थान में कंस्ट्रक्शन के ठेके भी लेते थे। उनके परिवार में पत्नी के अलावा तीन बच्चे हैं, जिनमें दो बेटे और एक बेटी शामिल है। घर के मुखिया की इस तरह अचानक हुई मौत ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले की आगे की जाँच कर रही है।