पंजाब यूनिवर्सिटी परीक्षा में भारी लापरवाही: बी.कॉम के छात्रों को 3 घंटे तक हल कराया गया BBA का गलत प्रश्नपत्र, न्याय के लिए यूनिवर्सिटी से लगाई गुहार


चंडीगढ़: पंजाब यूनिवर्सिटी की चल रही परीक्षाओं में स्थानीय एक कॉलेज में परीक्षा प्रबंधन की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है, जिसका खामियाजा एक ही कमरे में बैठे लगभग 20 बी.कॉम के विद्यार्थियों को भुगतना पड़ रहा है। बी.कॉम के स्टैटिस्टिक्स विषय की परीक्षा के दौरान इन छात्रों को गलती से बी.कॉम के बजाय बी.बी.ए. का प्रश्न पत्र दे दिया गया।

प्रभावित विद्यार्थियों ने जानकारी दी कि परीक्षा कुल तीन कमरों में चल रही थी, लेकिन कॉलेज प्रशासन सिर्फ दो कमरों में ही सही प्रश्नपत्र बँटवाना याद रख पाया। तीसरे कमरे में बैठे करीब 20 विद्यार्थियों को पेपर बदलना प्रशासन भूल गया। जब छात्रों ने शुरुआत में ही इन्विजिलेटर को टोकते हुए पेपर चैक करने को कहा, तो वहाँ मौजूद सुपरिंटेंडेंट ने यह कहकर उन्हें चुप करा दिया कि इंग्लिश के पेपर की तरह यह पेपर भी दोनों कक्षाओं का संयुक्त (कंबाइन) है।

करीब 3 घंटे बाद जब परीक्षा खत्म हुई और छात्रों ने केंद्र से बाहर निकलकर अन्य छात्रों से चर्चा की, तब उन्हें पता चला कि केवल उनके कमरे में ही गलत पेपर बँटवाए गए थे। यह जानकर छात्रों के होश उड़ गए। जब छात्रों ने दोबारा प्रशासन से संपर्क किया, तो अधिकारियों ने अपनी गलती मानने के बजाय उलटा छात्रों को ही दोषी ठहरा दिया। कॉलेज की तरफ से यह अजीबोगरीब तर्क दिया गया कि उनका पेपर अब बी.बी.ए. के हिसाब से ही चैक हो जाएगा। परेशान छात्रों ने पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ के परीक्षा कंट्रोलर को लिखित शिकायत ईमेल की है और माँग की है कि इस गंभीर लापरवाही की जाँच हो तथा बी.कॉम के सही सिलेबस के अनुसार मूल्यांकन सुनिश्चित किया जाए, क्योंकि यह उनके भविष्य का सवाल है।



Previous Post Next Post