उत्तराखंड में सनसनीखेज आपराधिक मामले: पिथौरागढ़ में बेटे के प्रेम संबंध से नाराज पिता ने भाइयों संग मिलकर महिला की हत्या, रानीखेत में केंद्रीय विद्यालय की शिक्षिका का पति लापता


पिथौरागढ़/ हरिद्वार: उत्तराखंड में हाल ही में कई सनसनीखेज आपराधिक मामले सामने आए हैं। पिथौरागढ़ में एक ऑनर किलिंग का संदिग्ध मामला सामने आया है, जबकि हरिद्वार पुलिस ने अवैध शराब और सट्टेबाजी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।

पिथौरागढ़: बेटे के प्रेम संबंध से नाराज पिता ने भाइयों संग महिला की हत्या कर शव रामगंगा में फेंका

पिथौरागढ़ के बेड़ीनाग में एक महिला के लापता होने की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। दरअसल, 22 साल का विजय प्रसाद अपने से उम्र में दोगुनी बड़ी (44 वर्षीय) सुनीता देवी को भगाकर घर ले आया था और उससे शादी का वादा किया था। विजय के पिता बहादुर राम को यह बात नागवार थी। आरोप है कि पिता बहादुर राम ने अपने बेटे विजय और चचेरे भाइयों हरीश राम (43) तथा बलवंत राम (45) संग मिलकर महिला की हत्या की साजिश रची। आरोपियों ने महिला की हत्या कर शव रामगंगा नदी में फेंक दिया। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। हालाँकि, महिला का शव अभी तक नहीं मिला है।

रानीखेत: केंद्रीय विद्यालय की शिक्षिका का पति संदिग्ध हालात में लापता, स्कूटी जंगल में मिली

जनपद अल्मोड़ा के रानीखेत में केंद्रीय विद्यालय की एक शिक्षिका का 33 वर्षीय पति मनोज कुमार संदिग्ध हालात में लापता हो गया है। शिक्षिका पत्नी ने बताया कि उसका पति बीती आठ दिसंबर को स्कूटी लेकर नैनीताल में एक बैंक शाखा में इंटरव्यू देने की बात कहकर निकले थे, लेकिन घर वापस नहीं लौटे। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। शुरुआती जाँच में टीम को उनकी स्कूटी नगर से करीब दो किमी पहले पन्याली के जंगल में पड़ी मिली। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, लेकिन मनोज कुमार के बारे में फिलहाल कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।

हरिद्वार: एसएसपी के निर्देश पर ज्वालापुर पुलिस ने शराब तस्करी और सट्टेबाजी के खिलाफ की कार्रवाई, 6 आरोपी गिरफ्तार

उत्तराखंड में हरिद्वार के कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रमेंद्र सिंह डोबाल के कड़े निर्देशों पर गुरुवार देर रात अवैध शराब तस्करी और सट्टेबाजी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। इस छापेमारी अभियान के दौरान पुलिस ने पाँच शराब माफिया और एक सटोरिये सहित कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 160 पव्वे देशी माल्टा शराब, 104 पव्वे अंग्रेजी शराब 8 पीएम माकर, सट्टा सामग्री तथा ₹2100 नकद बरामद किए। पकड़े गए सभी आरोपितों के खिलाफ आबकारी अधिनियम और जुआ अधिनियम के अंतर्गत मुकदमे पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।


Previous Post Next Post