होशियारपुर: पंजाब के होशियारपुर जिले में जहां एक ओर लोग लोहड़ी का पर्व मना रहे थे, वहीं मंगलवार शाम कृषि भवन असलामाबाद के पास मामूली विवाद ने खूनी मोड़ ले लिया। शांति नगर निवासी साहिल जब अपने मित्र के साथ ऑल्टो कार में जा रहा था, तब पीछे से आ रहे एक वाहन चालक द्वारा लगातार हूटर बजाने को लेकर विवाद शुरू हुआ। साहिल ने जब हूटर बजाने से मना किया, तो आरोपी ने रंजिश पाल ली और अपने परिजनों व साथियों के साथ मिलकर साहिल की कार को घेर लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों में शामिल एक व्यक्ति ने साहिल को निशाना बनाकर तीन राउंड फायरिंग की, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
साहिल ने आपबीती सुनाते हुए बताया कि हमलावरों की मंशा उसकी जान लेने की थी। एक गोली उसकी कार के उस हिस्से में लगी, जो उसके सिर के बेहद करीब था; अगर निशाना थोड़ा भी चूकता तो बड़ा हादसा हो सकता था। पीड़ित के अनुसार, हमलावरों की टोली में दो महिलाएं, एक महिला का दामाद, उसका दोहता और दो अज्ञात युवक शामिल थे। साहिल और उसके पिता राजकुमार ने स्पष्ट किया है कि उनकी किसी से कोई पुरानी रंजिश नहीं है, इसलिए उन्हें अंदेशा है कि यह हमला किसी गहरी साजिश का हिस्सा भी हो सकता है। परिवार ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना सदर के एसएचओ हरजीत सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस ने कार पर लगी गोलियों के निशान और मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। एसएचओ ने बताया कि पीड़ित पक्ष के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि हमलावरों की पहचान कर उन्हें दबोचा जा सके। लोहड़ी जैसे पावन त्यौहार पर हुई इस हिंसक वारदात के बाद असलामाबाद और आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल है और स्थानीय लोग कानून-व्यवस्था को लेकर चिंतित हैं।