5 साल से फरार 'भगौड़ा' पुलिस के हत्थे चढ़ा: सोलन पुलिस की PO सेल ने शिमला में दी दबिश, 2019 के एक्सीडेंट केस में था वांछित



सोलन: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले की परवाणू पुलिस ने कानून के हाथ लंबे होने की कहावत को सच कर दिखाया है। भगौड़े अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, पुलिस की पीओ (PO) सेल टीम ने शिमला जिले के छैला क्षेत्र में छापेमारी कर एक शातिर उद्घोषित अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। गिरफ्तार आरोपी दीप राम पिछले काफी समय से अपनी पहचान और ठिकाने बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था। सोलन के एसपी गौरव सिंह ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए इसे अपराधियों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कामयाबी बताया है।

The incident dates back to the night of September 13, 2019, when the accused, Deep Ram, was driving his Tata Sumo recklessly in the wrong direction near Parwanoo. उसकी लापरवाही के कारण एक गंभीर वाहन दुर्घटना हुई थी, जिसके बाद मोटर वाहन अधिनियम के तहत उस पर मुकदमा दर्ज किया गया था। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को जमानत मिल गई थी, लेकिन उसने अदालत की कार्यवाही को गंभीरता से नहीं लिया। ट्रायल के दौरान जब वह बार-बार बुलाने पर भी कोर्ट में पेश नहीं हुआ, तो माननीय अदालत ने उसे भगौड़ा घोषित कर दिया था।

Since then, the 48-year-old accused had been evading the law by constantly changing his hideouts, but the PO Cell team kept him under constant surveillance. सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने उसे छैला से दबोच लिया। अब दीप राम के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगामी कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। एसपी सोलन ने चेतावनी दी है कि क्षेत्र में सक्रिय अन्य फरार अपराधियों की धरपकड़ के लिए भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।



Previous Post Next Post