देहरादून/रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में शनिवार को एक ओर जहाँ राजधानी देहरादून में वीआईपी हलचल रही, वहीं दूसरी ओर दो अलग-अलग सड़क हादसों ने प्रदेश को झकझोर कर रख दिया। उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन आज एक दिवसीय दौरे पर देहरादून पहुंचे, जहाँ जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। उपराष्ट्रपति यहां आयोजित 'जागरण फोरम' कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने पहुंचे। सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच उपराष्ट्रपति कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हुए, जिसके बाद वे दोपहर करीब एक बजे वापस दिल्ली के लिए प्रस्थान कर गए। इस उच्च स्तरीय दौरे के बीच प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों से आए दुखद समाचारों ने मातम फैला दिया।
The heavy movements in the capital were overshadowed by a tragic accident in Rudraprayag, where a Bolero Camper plunged into a deep gorge late Friday night. पुलिस को रात करीब 12 बजे सूचना मिली कि रैंतोली पेट्रोल पंप के पास एक वाहन सड़क से फिसलकर सीधे नदी में जा गिरा है। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ (SDRF), डीडीआरएफ और जल पुलिस की टीमों ने रात के अंधेरे में ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद नदी से एक व्यक्ति को अचेत अवस्था में निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली प्रभारी सुरेश चंद्र बलूनी के अनुसार, वाहन में अन्य लोगों की तलाश के लिए शनिवार तड़के दोबारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई और मलबे या नदी में न फंसा हो।
A wave of mourning swept through Udham Singh Nagar's Sitarganj as an ITBP jawan, who was home on leave, lost his life in a horrific collision with a mining dumper. सितारगंज के बघोरा के पास शुक्रवार देर शाम एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार पिता-पुत्र को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में 32 वर्षीय आईटीबीपी जवान त्रिलोक कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पिता ओम प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए। त्रिलोक वर्तमान में लेह-लद्दाख में तैनात थे और कुछ दिन पहले ही अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिताने घर आए थे। जवान की मौत से कैलाशपुरी गांव में सन्नाटा पसरा है; वे अपने पीछे पत्नी और दो मासूम बच्चों को छोड़ गए हैं। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।