बहराइच: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को बहराइच के मिहींपुरवा (मोतीपुर) तहसील के नए भवन का उद्घाटन किया। 845.19 लाख रुपये की लागत से 2,138 वर्ग मीटर में बने इस भवन का लोकार्पण करने के बाद उन्होंने आवासीय भवनों का शिलान्यास भी किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने आक्रांताओं का महिमामंडन करने वालों पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि देश की जनता ऐसे लोगों को बर्दाश्त नहीं करेगी।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बहराइच का ऐतिहासिक महत्व बालार्क ऋषि और महाराजा सुहेलदेव के वीरता भरे इतिहास से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि सुहेलदेव ने विदेशी आक्रांताओं को हराया, जिसके बाद डेढ़ सौ वर्षों तक किसी भी विदेशी आक्रमणकारी ने इस भूमि पर कदम नहीं रखा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने इस क्षेत्र की उपेक्षा की, लेकिन अब तहसील भवन बनने से आम जनता को राजस्व संबंधी मामलों में आसानी होगी। उन्होंने बताया कि 2017 में प्रदेश में 33 लाख से अधिक मामले लंबित थे, लेकिन उनकी सरकार ने समयसीमा तय कर अधिकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित की।
सीएम योगी ने कहा कि राज्य में व्यापक स्तर पर विकास हो रहा है। गांवों में शौचालय, वाई-फाई और जाति, निवास व मृत्यु प्रमाण पत्र जैसी सुविधाएं भी जल्द ही घर के पास उपलब्ध होंगी।
इस अवसर पर बलहा विधायक सरोज सोनकर, विधायक सुरेश्वर सिंह, सुभाष त्रिपाठी, रामनिवास वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह, पूर्व मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा और पूर्व सांसद अक्षयबर लाल गौड़ समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।