सीबीएसई राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में सिरसा की तीन बॉक्सर चमकीं, जीते दो रजत और एक कांस्य


सिरसा(सतीश बंसल): महेंद्रगढ़ (कनीना) में 11 से 14 सितंबर तक आयोजित सीबीएसई राष्ट्रीय मुक्केबाजी अंडर-19 चैंपियनशिप में सिरसा की तीन युवा बॉक्सरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन किया।

सीनियर कोच राहुल शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जन्नत, वंशिका और भूमिशा शर्मा ने भाग लिया। इनमें से जन्नत और वंशिका ने अपने बेहतरीन पंच से रजत पदक जीता, जबकि भूमिशा शर्मा ने कांस्य पदक अपने नाम किया।

तीनों खिलाड़ी स्पोर्ट्स विजन बॉक्सिंग एंड फिजिकल फिटनेस सेंटर, सिरसा में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। सेंटर के सहायक कोच व सचिव चंदन कश्यप और राहुल शर्मा ने खिलाड़ियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

गौरतलब है कि कोच राहुल शर्मा पिछले 25 वर्षों से नि:शुल्क प्रशिक्षण देकर युवाओं को मुक्केबाजी की ओर प्रोत्साहित कर रहे हैं। उनके मार्गदर्शन में कई खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं।


Previous Post Next Post