सीएमके कॉलेज में "उच्च शिक्षा के बाद रोजगार प्राप्ति हेतु आवश्यक कौशल" विषय पर कार्यशाला का आयोजन



सिरसा (सतीश बंसल): सीएमके नेशनल स्नातकोत्तर महाविद्यालय के करियर गाइडेंस एंड प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में सोमवार को "उच्च शिक्षा के बाद रोजगार प्राप्ति हेतु आवश्यक कौशल" विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में एजु स्किल फाउंडेशन से आए मुख्य वक्ता रेसम सिंह ने विद्यार्थियों को रोजगार कौशल के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को रिज्यूमे बनाने, साक्षात्कार में सफलता पाने, समूह चर्चा में भागीदारी, डिजिटल प्रोफ़ाइल निर्माण और कार्यस्थल पर पेशेवर आचरण की बारीकियों से अवगत कराया।

महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. रंजना ग्रोवर ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि आज केवल डिग्री पर्याप्त नहीं है। विद्यार्थियों को आत्मविश्वास, टीम भावना, समय प्रबंधन और सकारात्मक दृष्टिकोण जैसे गुणों को अपनाना होगा। उन्होंने छात्रों को कॉलेज जीवन के अंतिम वर्षों में कौशल वृद्धि और व्यक्तित्व विकास पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी।

कार्यशाला की संयोजिका डॉ. निशा तलंगा ने विद्यार्थियों से इन जानकारियों का पूरा लाभ उठाने की अपील की। सह-संयोजिका एवं मीडिया प्रभारी डॉ. दीपिका शर्मा ने बताया कि एजु स्किल फाउंडेशन की ओर से महाविद्यालय में आगामी 13 दिवसीय कार्यशाला भी आयोजित की जाएगी, जिसमें छात्रों को इंटरव्यू स्किल्स की विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी और सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे।

इस अवसर पर समिति सदस्य डॉ. रमा और डॉ. नछत्तर सिंह ने भी विद्यार्थियों को प्रेरित किया। छात्रों ने कार्यशाला से मिले अनुभव साझा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन उन्हें भविष्य के रोजगार अवसरों के लिए तैयार करने में सहायक सिद्ध होंगे।


Previous Post Next Post