सिरसा (सतीश बंसल): केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्रालय के राज्यमंत्री सतीश चंद्र दूबे ने कहा कि किसानों के साथ केंद्र व राज्य सरकार पूरी मजबूती से खड़ी है। उन्होंने बताया कि किसानों की समस्याओं को केंद्र और राज्य सरकार के समक्ष मजबूती से रखा जाएगा और हरसंभव समाधान करवाया जाएगा।
राज्यमंत्री दूबे ने सिरसा दौरे के दौरान कहा कि जलभराव और फसल बीमा को लेकर किसानों की मांगों पर कार्यवाही की जाएगी। जिला सिरसा के विभिन्न गांवों का दौरा कर उन्होंने किसानों की समस्याओं का जायजा लिया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र लिखकर उनसे किसानों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करवाया जाएगा।
सतीश चंद्र दूबे ने बताया कि इस बार घग्घर नदी में 2008 से अधिक पानी आया है, जिससे कई गांव प्रभावित हुए। सरकार द्वारा तत्काल राहत एवं निगरानी कार्य किए जा रहे हैं। प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है, खाने-पीने का सामान और दवाइयां उपलब्ध करवाई जा रही हैं। नुकसान हुए मकानों का सर्वे कराया जा रहा है और राज्य सरकार इसकी भरपाई सुनिश्चित करेगी।
केंद्रीय राज्य मंत्री ने ग्रामीणों से बातचीत के दौरान पक्के तटबंध बनाने और फसल बीमा संबंधी त्रुटियों को दूर करने जैसी मांगों को सुना और उनका स्थाई समाधान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि पानी हटने के बाद महामारी का खतरा रहता है, इसलिए दवा का छिड़काव, मेडिकल टीमें, मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता और रास्तों की मरम्मत का काम भी किया जा रहा है। इसके अलावा रिलीफ किट भी वितरित की जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारें दो-दो रुपये का मुआवजा देती थीं, लेकिन वर्तमान सरकार कम जमीन वाले किसानों को भी कम से कम 500 रुपये का राहत मुआवजा दे रही है। फसल नुकसान की भरपाई के लिए 7,500 से 15,000 रुपये तक देने का निर्णय लिया गया है।
राज्यमंत्री ने गुडियाखेड़ा क्षेत्र का दौरा कर ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी। किसानों ने घग्घर मल्टीपर्पज ड्रेन के तटबंध मजबूत करने, ड्रेन की सफाई और जलभराव से प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग रखी। सतीश चंद्र दूबे ने ग्रामीणों की एक-एक मांग को ध्यान से सुना और हर संभव समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान रिलीफ किट भी वितरित की गई।
इस अवसर पर उपायुक्त शांतनु शर्मा, सिरसा जिलाध्यक्ष भाजपा यतींद्र सिंह एडवोकेट, डबवाली जिलाध्यक्ष भाजपा रेणु शर्मा, पूर्व राजनीतिक सलाहकार जगदीश चोपड़ा, वरिष्ठ भाजपा नेता श्याम बजाज, हनुमान कुंडु, कपिल सोनी, देव राज मोयल और पूर्व सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी मौजूद रहे।