सुरक्षा कारणों से बड़ा फैसला: गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को लेकर गृह मंत्रालय का आदेश, एक साल तक कोई भी राज्य पुलिस नहीं ले पाएगी फिजिकल कस्टडी

 


नई दिल्ली: गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एनआईए सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, भारत सरकार ने अब पुलिस या अन्य जाँच एजेंसियों द्वारा अनमोल बिश्नोई की फिजिकल कस्टडी (शारीरिक हिरासत) पर एक साल के लिए रोक लगा दी है।

बताया जा रहा है कि गृह मंत्रालय ने एक आदेश जारी किया है, जिसके तहत अगले एक साल तक कोई भी राज्य की पुलिस या एजेंसी अनमोल बिश्नोई की फिजिकल कस्टडी नहीं ले सकती है। सुरक्षा कारणों से यह फैसला लिया गया है। इस आदेश का मतलब है कि यदि एक साल के भीतर किसी भी राज्य की पुलिस या एजेंसी को अनमोल बिश्नोई से पूछताछ करनी होगी, तो उन्हें तिहाड़ जेल में आकर ही पूछताछ करनी होगी। इससे पहले इसी तरह के आदेश गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई के ऊपर भी गृह मंत्रालय ने लागू किए थे।

गौरतलब है कि अनमोल बिश्नोई को 19 नवंबर को अमेरिका से भारत पहुँचते ही गिरफ्तार कर लिया गया था। अनमोल 2022 से ही फरार चल रहा था और वह एनआईए की 'मोस्ट वांटेड' लिस्ट में शामिल था।


Previous Post Next Post