चंडीगढ़: चंडीगढ़ के सेक्टर-40 में एक बाइक राइडर द्वारा स्कूल की छात्रा से सरेआम छेड़छाड़ किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता स्कूल छात्रा ने खुद इस घटना का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग तेज हो गई है। यह घटना महिलाओं की सुरक्षा और ओला/उबर जैसे राइडिंग प्लेटफॉर्म की मॉनिटरिंग पर गंभीर सवाल खड़े करती है।
जानकारी के अनुसार, हिमाचल नंबर (जैसा कि तस्वीरों में दिख रहा है) की बाइक चला रहे राइडर ने छात्रा के साथ अभद्र व्यवहार किया। बताया जा रहा है कि यह बाइक राइडर ओला/उबर प्लेटफॉर्म से जुड़ा हो सकता है। गंभीर बात यह भी सामने आई है कि छेड़छाड़ करने वाले इस बाइक राइडर का बाद में एक्सीडेंट भी हुआ है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जाँच शुरू कर दी है और आरोपी की पहचान तथा गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।