देहरादून: आज यानी शनिवार को देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) में भव्य पासिंग आउट परेड (POP) का आयोजन किया जा रहा है। थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी इस समारोह में बतौर रिव्यूइंग अफसर परेड का निरीक्षण करेंगे और देश सेवा के लिए पास आउट हो रहे ऑफिसर कैडेट की सलामी लेंगे।
आज की परेड में कुल 525 ऑफिसर कैडेट देश-सेवा के लिए पास आउट होंगे। इनमें से 491 युवा सैन्य अधिकारी भारतीय सेना का अभिन्न अंग बनेंगे, जबकि 34 कैडेट 14 मित्र देशों की सेनाओं का हिस्सा बनेंगे। इस भव्य समारोह के मद्देनजर, आईएमए पासिंग आउट परेड के लिए आज यातायात रूट डायवर्ट रहेंगे और आईएमए के आसपास के क्षेत्रों को जीरो जोन घोषित किया गया है।