रिश्तों का कत्ल और भ्रष्टाचार पर प्रहार: सहारनपुर में पति की हत्यारिन पत्नी गिरफ्तार, हरिद्वार में जिला पूर्ति अधिकारी 50 हजार की रिश्वत लेते धराया


सहारनपुर/हरिद्वार: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों के दौरान अपराध और भ्रष्टाचार के विरुद्ध बड़ी कार्रवाइयां देखने को मिली हैं। सहारनपुर के थाना बडगांव पुलिस ने पांच माह पूर्व हुए मंटू हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा करते हुए उसकी पत्नी पूजा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस जांच में सामने आया कि चार बच्चों की मां पूजा के अपने पति के दोस्त सौरभ के साथ अवैध संबंध थे। इन संबंधों में बाधा बन रहे मंटू को रास्ते से हटाने के लिए पूजा और उसके प्रेमी ने 23 अगस्त 2025 को चाकू से गोदकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्यारे प्रेमी को पहले ही जेल भेज दिया था, जबकि फरार चल रही पत्नी अब पुलिस के हत्थे चढ़ी है।



In a major crackdown on corruption, the Uttarakhand Vigilance team arrested Haridwar District Supply Officer (DSO) Shyamlal Arya and his assistant red-handed while accepting a bribe of ₹50,000. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के तहत देहरादून से आई टीम ने जिला पूर्ति कार्यालय में ही इस छापेमारी को अंजाम दिया। इस कार्रवाई से पूरे कलेक्ट्रेट परिसर में हड़कंप मच गया। विजिलेंस की टीम अब कार्यालय के दस्तावेजों को खंगाल रही है ताकि इस रैकेट की गहराई का पता लगाया जा सके। उधर, रामनगर के धनगढ़ी क्षेत्र में शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक जंगली हाथी एनएच-309 के बीचों-बीच आकर खड़ा हो गया। हाथी के कारण घंटों तक यातायात बाधित रहा और कुछ पर्यटकों द्वारा हाथी के करीब जाकर सेल्फी लेने की लापरवाही ने खतरे की स्थिति पैदा कर दी।


Meanwhile, the state of Uttarakhand is looking towards a major boost in sports infrastructure for the specially-abled. विख्यात पैरा एथलीट डॉ. दीपा मलिक ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर राज्य में एक समर्पित 'पैरा स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी' स्थापित करने का आग्रह किया है। मुख्यमंत्री ने इस प्रस्ताव को सकारात्मक बताते हुए अपर सचिव आशीष चौहान को विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। वन विभाग ने रामनगर हाईवे पर हुई घटना के बाद लोगों को चेतावनी दी है कि वे जंगली जानवरों के करीब न जाएं और शोर-शराबा करने से बचें। पुलिस और प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि चाहे जघन्य अपराध हो या सरकारी भ्रष्टाचार, दोषियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति जारी रहेगी।



Previous Post Next Post