हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से खाकी की सुरक्षा व्यवस्था को शर्मसार करने वाली एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। सोमवार सुबह पाली थाना परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक शख्स ने पुलिसकर्मियों के सामने ही अपनी पत्नी पर तमंचे से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल महिला को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इस घटना ने थाना परिसर की सुरक्षा पर गंभीर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए भाग रहे आरोपी पति को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है।
The victim, identified as 30-year-old Soni, had reportedly eloped with her lover four days ago, following which her husband Anoop had lodged an FIR. पुलिस ने रविवार रात ही सोनी को बरामद किया था और वह थाने में मौजूद थी। सोमवार सुबह करीब 10:45 बजे जब सोनी थाने की मेस से खाना खाकर बाहर निकली, तभी वहां घात लगाकर बैठे अनूप ने अपनी कमर से तमंचा निकाला और उस पर गोली चला दी। गोली कंधे और सीने के आर-पार हो गई, जिससे वह खून से लथपथ होकर वहीं गिर पड़ी। थाने के भीतर हुई इस वारदात से वहां मौजूद पुलिसकर्मियों में भी अफरा-तफरी मच गई।
As a direct consequence of this severe security breach, SP Ashok Meena has taken strict action by suspending Sub-Inspector Vikrant and lady constable Sanjana Rajput. पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) को विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं। आरोपी अनूप से पूछताछ की जा रही है कि वह सुरक्षा घेरे के बावजूद थाना परिसर के भीतर हथियार लेकर कैसे दाखिल होने में सफल रहा। फिलहाल, मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।